कानपुर देहात: RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, DM ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए कानपुर देहात में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

- छह केंद्रों पर 2592 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान; नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा के लिए डीएम ने कसी कमर
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए कानपुर देहात में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में एक अहम बैठक की, जिसमें परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और सबसे बढ़कर, पारदर्शी संचालन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के कुल छह परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। इन केंद्रों में अकबरपुर महाविद्यालय, इंटर कॉलेज अकबरपुर, श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर, श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां, आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा और विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर कुल 2592 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
डीएम ने सभी केंद्रों के भौतिक सत्यापन को दोबारा सुनिश्चित करने और समस्त मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय, निर्बाध बिजली आपूर्ति और पंखों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी सूरत में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
सुरक्षा व्यवस्था और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी। उन्होंने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा से पहले केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचने और परीक्षा समाप्ति तक पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है।
यातायात प्रबंधन को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और पुलिस को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास यातायात सुचारू रखें और परीक्षार्थियों के वाहनों की पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था करें ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही, अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए पर्याप्त परिवहन साधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, नकल या परीक्षा बाधित करने की कोशिशों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से समन्वय और सजगता के साथ इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आह्वान किया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजभूषण चौधरी, लोक सेवा आयोग के नामित पर्यवेक्षक राजेश सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.