कानपुर नगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज फतेह्पुरवा मोड़ से भदासा गांव तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क पर लगने वाले ईंट और अन्य सामग्री की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत काम रोकवाते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता PWD की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने पंचायत भवन, सरसौल और वहां संचालित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि उनके परिजनों की मृत्यु होने के बाद उनके नाम वरासत और खतौनी में दर्ज हैं या नहीं। जब पता चला कि कुछ लोगों के नाम अभी भी दर्ज नहीं हैं, तो जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि पिछले एक साल में हुई मृत्युओं की पूरी सूची तैयार करके उसी दिन उन्हें प्रेषित करें। साथ ही, जिनके नाम दर्ज नहीं हैं, उनका नाम भी जल्द से जल्द दर्ज किया जाए।
सरसौल के पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने सफाई व्यवस्था न होने की शिकायत भी की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इन सभी निरीक्षणों में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.