कानपुर नगर निगम ने घटिया काम पर दो ठेकेदारों को किया ब्लैकलिस्ट, तकनीकी टीम ने पकड़ी गड़बड़ी
लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त के आदेश पर अभियंत्रण विभाग की तकनीकी टीम ने कई विकास कार्यों की जांच की। मुख्य अभियंता एसके ङ्क्षसह की अगुवाई में अधिशासी अभियंता आरके सिंह व सहायक अभियंता राशिद अब्बास ने टाइल्स लगाने में तीन जगह गड़बड़ी पकड़ी। दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और एक ठेकेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए। चार अभियंताओं पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

कानपुर, अमन यात्रा । लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त के आदेश पर अभियंत्रण विभाग की तकनीकी टीम ने कई विकास कार्यों की जांच की। मुख्य अभियंता एसके ङ्क्षसह की अगुवाई में अधिशासी अभियंता आरके सिंह व सहायक अभियंता राशिद अब्बास ने टाइल्स लगाने में तीन जगह गड़बड़ी पकड़ी। दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और एक ठेकेदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए। चार अभियंताओं पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इन कार्यों में मिला खेल
कार्य-1 : जोन तीन में किदवईनगर एलआइसी पार्क के सामने इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स लगाने का कार्य
लागत- 1.40 लाख रुपये
लंबाई – 30 मीटर
गड़बड़ी -बेस कंक्रीट की थिकनेस मानक के अनुसार नहीं मिली।
कार्रवाई – ठेकेदार कृष्णन को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। अवर अभियंता सिद्धार्थ और सहायक अभियंता सतीश कमल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा को चेतावनी दी गई।
कार्य-2 : जोन तीन में बाबूपुरवा में सर्विस गली का सुधार
लागत- 3.74 लाख रुपये
लंबाई – 50 मीटर
गड़बड़ी -नाली के लिए ब्रिक वर्क के नीचे बेस कंक्रीट नहीं मिली।
कार्रवाई- ठेकेदार मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया गया। अवर अभियंता प्रमोद कुमार व सहायक अभियंता सतीश कमल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, जबकि अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा को चेतावनी।
कार्य-3 : जोन तीन के बाबूपुरवा में इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स
लागत – 3.49 लाख लाख
लंबाई – 60 मीटर
गड़बड़ी- बेस कंक्रीट की मोटाई चार सेमी मिली, जबकि छह सेमी होनी चाहिए।
कार्रवाई – ठेकेदार बाला देवी कंस्ट्रक्शन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.