कानपुर नगर में ग्रामीण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ग्राम प्रधानों की कार्यशाला
उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ऑपरेशन त्रिनेत्र को और मजबूत बनाने के लिए आज कानपुर नगर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ऑपरेशन त्रिनेत्र को और मजबूत बनाने के लिए आज कानपुर नगर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा कैलाश भवन में किया गया।
इस कार्यशाला में कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और ऑपरेशन त्रिनेत्र के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने और महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
ग्राम सुरक्षा समितियों को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत किए जा रहे विशेष प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध को रोकने में मदद कर रहा है। पुलिस आयुक्त ने ऑपरेशन त्रिनेत्र को जन आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को इस अभियान में लोगों को जोड़ने के लिए आगे आना चाहिए।
इस कार्यशाला में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त (नोडल अधिकारी, ऑपरेशन त्रिनेत्र), बीडीओ, ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी, समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।