कानपुर नगर में पुलिस आवास निगम की लापरवाही, सीडीओ ने लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने आज साढ़ थाने के नवीन आवासीय भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड की भारी लापरवाही देखने को मिली।

- साढ़ थाने के नवीन भवनों के निरीक्षण में मिलीं खामियां, अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर नगर: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने आज साढ़ थाने के नवीन आवासीय भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड की भारी लापरवाही देखने को मिली।
सीडीओ ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण किया गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता महेश कुमार गुप्ता मौके पर उपस्थित नहीं थे, जबकि उन्हें भवन का हस्तांतरण समिति की उपस्थिति में प्रशासनिक विभाग को करना था।
निरीक्षण के दौरान, सीडीओ को कई खामियां मिलीं, जिनमें एप्रोच रोड का निर्माण न होना, भवन के बाहरी क्षेत्रों में नोना लगना और प्लास्टर का टूटा होना शामिल है। उन्होंने बताया कि ये कमियां पहले भी बताई गई थीं, लेकिन अभी तक इनका समाधान नहीं किया गया है।
सीडीओ ने अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए, उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि बिना सूचना के निरीक्षण से अनुपस्थित रहना लापरवाही का प्रतीक है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ ने उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड को तत्काल इन खामियों को दूर करने और भवन को प्रशासनिक विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से बने भवनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.