कानपुर नगर: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण का निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील बिल्हौर के विकास खंड सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील बिल्हौर के विकास खंड सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 83 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
सरकारी योजनाओं की समीक्षा और लाभार्थियों को लाभ देने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
खराब बोर्ड को तुरंत बदलने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने विकास खंड बिल्हौर के मुख्यद्वार पर लगे क्षतिग्रस्त बोर्ड को आज ही बदलने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। साथ ही समस्त खंड विकास कार्यालयों, खंड शिक्षा कार्यालयों और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई के अभियान को प्राथमिकता से लागू करने का निर्देश दिया।
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान जल निगम, ग्रामीण के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उनके वेतन को रोकने के आदेश देते हुए मुख्यालय से बाहर रहने पर फटकार लगाई और शिकायतकर्ता नीलम कटियार की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
स्थानीय शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई
- ग्राम डोढ़वा जमौली: इंटरलॉकिंग कार्य के लिए खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर और अन्य अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए गए।
- ग्राम ब्रह्मनगर: जलभराव की समस्या पर जिला पंचायती राज अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए।
- ग्राम नयानिवादा: गाटा संख्या 654 पर अवैध कब्जे की शिकायत पर संबंधित पुलिस और राजस्व टीम को 23 जनवरी तक समस्या का समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
- ग्राम बहरामपुर: नाले के पानी की निकासी में बाधा की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी चौबेपुर को तत्काल समाधान का निर्देश दिया गया।
समाधान दिवस में प्रमुख अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त, उप जिलाधिकारी रश्मी लांबा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सरकार की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी ने पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.