कानपुर नगर: सीसामऊ विधानसभा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कल
यह प्रशिक्षण कल, सुबह 11 बजे अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के तहत कानपुर नगर में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण (पुनरीक्षण) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में, विधानसभा क्षेत्र 213 – सीसामऊ के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तय किया गया है।
ये भी पढ़े- कक्षा एक और दो के लिए आई एनसीईआरटी आधारित आनंदमय गणित
यह प्रशिक्षण कल, 15 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे।
ये भी पढ़े- वर्ष 2023-24 के लिये ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता‘‘ पुरस्कार हेतु प्रेषित करें प्रस्ताव/आवेदन
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर पहुंचकर इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराई जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.