कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर: बाल मजदूरी कर रहे किशोर की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के तत्याटोपे नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते गुरुवार को मकान मालिक के घर पर बाल मजदूरी कर रहे एक 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Story Highlights
  • गुजैनी थाना क्षेत्र में मकान मालिक के घर पर मिली लाश

गुजैनी: कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के तत्याटोपे नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते गुरुवार को मकान मालिक के घर पर बाल मजदूरी कर रहे एक 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक किशोर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार, मकान मालिक विमल यादव ने उनके बेटे से जबरन काम कराया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से विमल यादव मकान में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक किशोर विमल यादव के मकान में काफी समय से बाल मजदूरी कर रहा था और उसे बहुत कम पैसे मिलते थे।

किशोर की मौत से परिवार में कोहराम

किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसके पिता नफीस, माता मोमना और भाई निजाम अली,राजा अली,लकी अली का रो रो कर बुरा हाल है।

भाई निजाम अली,राजा अली,लकी अली का रो रो कर बुरा हाल है।

बाल मजदूरी का गंभीर मुद्दा

यह घटना एक बार फिर बाल मजदूरी के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है। बच्चों को काम पर लगाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button