सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विचारक विद्यासागर त्रिपाठी ने कहा है कि कानपुर – बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आये चुनाव परिणामों ने कार्यकर्ताओं के मन में नैराश्य का भाव भर दिया है जिसे कानपुर देहात जनपद मुख्यालय से जीते अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को मंत्री पद देकर कम किया जा सकता है। उन्होंने अपने व्यक्त करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आये हुए आज चार दिन व्यतीत हो चुके हैं,नि-संदेह मा.मोदी जी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जिसकी खुशी मुझे भी है,लेकिन इन चुनाव परिणामों के बाद मुझे पता नहीं क्यों समझ नहीं आ रहा कि मुझे खुश होना चाहिए यादुखी !
क्योंकि मैं जिस कानपुर देहात जनपद का निवासी हूं वहां चार मा.सांसद चार मा.विधायक तथा एक मेरे जनपद की निवासी फत्तेहपुर सीट से मा.सांसद थी,जिसमें से दो मा.सांसद केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री भी थे,इन चुनाव परिणामों में इनमें से चार मा.सांसद गण चुनाव हार गए ! तथा कानपुर देहात जनपद की तीन विधानसभाएं भी हार गए चौथी विधानसभा नाम मात्र वोटों से जीत पाये,ऐसी स्थिति में मन बेहद आहत है, कानपुर देहात की 44 अकबरपुर रनिया एक मात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां की विधानसभा हारकर भी मा. देवेन्द्र सिंह भोले विजई हुए हैं जो कानपुर देहात की बंजर भूमि में एक मात्र कमल खिलाने में सफल हुए हैं जिनके कंधों पर कानपुर देहात की बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है,चार सांसदों की हरी भरी कानपुर देहात की भूमि एक अकेले व्यक्ति (मा.सांसद) देवेन्द्र सिंह भोले के द्वारा कैसे संभाली जायगी !
क्योंकि उनके लोकसभा क्षेत्र में जनपद कानपुर महानगर की चार विधानसभाओं की भी जिम्मेदारी है,ऐसे में कानपुर देहात में केन्द्र की विकास परक योजनाओं में कहीं कानपुर देहात पिछड़ न जाये, यह बेहद चिंताजनक विषय है,ऐसी विषम परिस्थिति को अनुकूल बनाने का एक मात्र उपाय है कि प्रधानमंत्री मा.मोदी जी कानपुर देहात की 44 अकबरपुर रनिया लोकसभा से विजई हुए मा.देवेन्द्र सिंह भोले जी को अपनी मंत्रिपरिषद में स्थान देकर इस क्षेत्र के विकास में सहायता कर सकते हैं जो सर्वथा उचित होगा,तभी इस क्षेत्र में हुई हानि व दुख की कुछ भरपाई हो सकेगी,ऐसा भी मुझे प्रतीत होता है कि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वो भाजपा के सबसे पुराने तीसरी बार सांसद चुने गए.
निष्ठावान अनुभवी कार्यकर्ता हैं जो पूर्व में उप्र सरकार के मंत्रिमंडल में रह कर अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं । मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी इस भावना को कानपुर नगर कानपुर देहात जनपद ही नही बल्कि इटावा औरैया जालौन फत्तेहपुर जनपद के लोग भी पसंद करेंगे,क्योंकि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में प्रत्येक भाजपा का कैडर कार्यकर्ता वर्तमान स्थिति में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है अप्रत्याशित रूप से आये लोकसभा चुनाव परिणामों से कार्यकर्ता आहत है ऐसी स्थिति में मा.देवेन्द्र सिंह भोले को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर सम्पूर्ण कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कार्यकताओं को संतोष प्राप्त होगा साथ ही भविष्य की विकास परक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.