फर्राटा पंखे की चपेट में आया युवक, अस्पताल ले जाते समय मौत
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अंगुरी गांव में सोमवार की रात्रि एक 22 वर्षीय युवक की फर्राटा पंखे की चपेट में आने से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई. परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुखरायां,अमन यात्रा । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अंगुरी गांव में सोमवार की रात्रि एक 22 वर्षीय युवक की फर्राटा पंखे की चपेट में आने से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई. परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के अंगुरी निवासी श्यामकरण द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात्रि उसका 22 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न द्विवेदी अपने कमरे में लेटा हुआ था कि तभी अचानक पास में रखे हुए फर्राटा पंखे में करेंट उतर आने से वह उसके संपर्क में आने से उसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे की रास्ते में उसकी मृत्यु हों गई वहीं मृत्यु की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया मां पिंकी देवी पिता प्रदुम्न द्विवेदी तथा भाई कन्हैया का रो-रो कर बुरा हाल था . इस बाबत एसएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें घटना के विषय में जानकारी नहीं है और नहीं कोई सूचना प्राप्त हुई है ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.