कानपुर मंडल को मिला नया नेतृत्व, पांडियन ने संभाला कार्यभार
आज आईएएस अधिकारी के. विजेयेंद्र पांडियन ने कानपुर मंडल के नए मंडलायुक्त का पदभार ग्रहण किया है।

- के. विजेयेंद्र पांडियन बने कानपुर मंडल के नए मंडलायुक्त।
- 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं पांडियन।
- जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना है उनका लक्ष्य।
- कानपुर की औद्योगिक पहचान को बनाए रखने का करेंगे प्रयास।
कानपुर नगर: आज आईएएस अधिकारी के. विजेयेंद्र पांडियन ने कानपुर मंडल के नए मंडलायुक्त का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने पूर्व मंडलायुक्त अमित गुप्ता से यह जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर श्री पांडियन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
2008 बैच के आईएएस अधिकारी पांडियन वर्तमान में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के पद पर भी कार्यरत हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना है।
योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, सुचिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “कानपुर सदियों से एक बड़ी औद्योगिक नगरी रहा है और उत्तर भारत का मैनचेस्टर के नाम से जाना जाता है। हम इसकी इस विशेष पहचान को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.