पुलिस पिंक बूथ का एसपी की मौजूदगी में महिला उप निरीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
एक तरफ जहां यूपी सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठा रही है । साथ ही महिलाओ के लिये कई कार्यक्रम चला महिलाओ को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। एक तरफ जहां यूपी सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठा रही है । साथ ही महिलाओ के लिये कई कार्यक्रम चला महिलाओ को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है । तो वही पुलिस प्रशासन भी महिलाओं की सुरक्षा के लिये हेल्प लाइन 1090 सहित महिला थाना और नारी सुरक्षा के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा करने को वचन वद्द है।
इसी के चलते कानपुर देहात पुलिस भी महिलाओं की सुरक्षा को जनपद में अहम भूमिका निभाती नजर आ रही है।वही कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा स्थित संत सुआ बाबा मंदिर के पास मंगलवार को भोगनीपुर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस पिंक बूथ का निर्माण कराया गया ।जिसका जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और सीओ भोगनीपुर की मौजूदगी में उप निरीक्षक सुमन पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सहित कस्बे की महिलाएं उपस्थित रही। वही जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस पिंक बूथ बनाया गया है।जिसमे एक महिला उपनिरीक्षक के साथ महिला कांस्टेबिल भी 24 घंटे मौजूद रहेगी।जो महिलाओं सम्बंधित समस्याओं पर तत्काल सुनवाई करेगी।
इस सुविधा के चलते जहाँ एक ओर महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा तो दूसरी ओर महिलाएं जनपद में आगे बढ़ेंगी।इस मौके पर सभासद बीना सचान,पूर्व सभासद संजय सचान,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,कोतवाल प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह,चौकी प्रभारी अनुज अवस्थी,बूथ प्रभारी उमा सहित महिलाएं मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.