श्री कामतानाथ विप्र संगठन की बैठक का क्रम अनवरत रूप से जारी
श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक आगामी रविवार 26 मार्च को ग्राम पंचायत बेवन में संपन्न होने जा रही है जो जिला मुख्यालय अकबरपुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित है।

- बेवन में आयोजित होगी 26 मार्च को
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक आगामी रविवार 26 मार्च को ग्राम पंचायत बेवन में संपन्न होने जा रही है जो जिला मुख्यालय अकबरपुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित है। यह जानकारी संगठन के संस्थापक पंडित उमेश त्रिवेदी ने आग्रह किया है कि जनपद मुख्यालय के आसपास स्थित ग्रामों से विप्र जन अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और अपने बच्चों में संस्कार निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े।
ये भी पढ़े- माफिया अतीक का करीबी हिस्ट्रीशीटर रिमांड पर, रायफल और रिवाल्वर बरामद, जर्रार की तलाश जारी
उल्लेखनीय है कि संगठन की साप्ताहिक बैठक का क्रम अनवरत रूप से चला आ रहा है और उक्त ग्राम पंचायत में यह 72 वीं बैठक है जिसकी अगुवाई मनोज कुमार त्रिवेदी व पिंटू शुक्ला कर रहे हो। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए मोबाइल नंबर क्रमश: 9935000363 एव॔ 9935523003 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि पिछली बैठक डेरापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भडावल में संपन्न हो चुकी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.