कानपुर में एमएसएमई एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ, लघु उद्योगों को मिला बड़ा मंच
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर के प्रांगण में आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं एमएसएमई एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।

- एमएसएमई विकास कार्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, 85 से अधिक स्टालों पर उत्पादों का प्रदर्शन
कानपुर: एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर के प्रांगण में आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं एमएसएमई एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस एक्सपो में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विभागों, बैंकों और एमएसएमई इकाइयों ने 85 से अधिक स्टाल लगाकर अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर के संयुक्त निदेशक विष्णु कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई इकाइयों और सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे दोनों एक दूसरे की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। उन्होंने भारत सरकार की पब्लिक प्रोक्योरमेन्ट पॉलिसी के बारे में भी बताया, जिसके तहत सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को अपनी कुल खरीद का 25% सूक्ष्म और लघु उद्योग इकाइयों से करना अनिवार्य होगा।
एक्सपो में एचएएल कानपुर, मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और यूको बैंक सहित 80 से अधिक एमएसएमई इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। महिला उद्यमियों ने भी इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रतिनिधियों ने एमएसएमई इकाइयों के साथ व्यापारिक अवसरों और सहयोग के बारे में चर्चा की। उन्होंने एमएसएमई इकाइयों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
ओईएफसी कानपुर के वर्क्स मैनेजर पुनीत शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था एमएसएमई से 40% वस्तुओं की खरीद करती है, जो सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक है। एचएएल कानपुर के उप मुख्य महाप्रबंधक सुरेश चंद्र मीणा ने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है और एचएएल भी एमएसएमई इकाइयों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।
पावरग्रिड कॉरपोरेशन लखनऊ के महाप्रबंधक जगविजय सिंह ने बताया कि उनकी संस्था एमएसएमई इकाइयों से 25% खरीद करती है और एमएसएमई इकाइयां उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण कर रही हैं।
जेम पोर्टल के स्टेट कोऑर्डिनेटर अंकित शुक्ला ने एमएसएमई इकाइयों को जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराने और सरकारी संस्थाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित किया।
एक्सपो के दूसरे दिन, 19 फरवरी, 2025 को क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, तकनीकी सत्र और शिक्षित बेरोजगारों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.