कानपुर
कानपुर में एसपी ट्रैफिक की अंतिम मुहर के बाद बंद होगा पुराना जाजमऊ पुल, डेढ़ वर्ष पहले भी किया गया था बंद
इसी सड़क से जनप्रतिनिधियों को रोज आना जाना है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कई बार परियोजना निदेशक को फटकार लगाई के बाद निदेशक ने इसको बंद करने की योजना तैयारी है। अब छह मार्च को पुल को बंद करेंगे।
