कानपुर
बिंदकी से हापुड़ जा रही पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, नौ बर्तन कारीगर हुए गंभीर रूप से जख्मी
फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र से हापुड़ स्थित अपने घर जा रहे थे कारीगर। परास चौराहा के समीप सोमवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ हादसा। पुलिस ने घायलों को भर्ती कराने के बाद घायलों के स्वजन को हादसे के बारे में दी जानकारी।
