कानपुर
कानपुर में खोदाई में निकली तिजोरी थाने के मालखाने में कैद, खजाना पाने की चाहत में आए दो दावेदार
कानपुर के मंधना में जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान खोदाई में ब्रिटिशकालीन प्राचीन तिजारी निकलने पर दुकानदार और मकान मालिक ने अपना अपना दावा रखा है फिलहाल फैसला उच्चाधिकारियों पर छोड़ दिया गया है।
