कानपुर
कानपुर में जलकल विभाग की बढ़ी चिंता, एक हफ्ते में एक फीट तक गिरा गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर फरवरी माह में 358.4 फीट पहुंचा। बालू अाने से जलकल अफसरों ने गंगा से जल खींचने के लिए ड्रेजिंग मशीन लगाना शुरू की। गंगा जलस्तर और दो फीट गिरने से हो सकता पेयजल संकट रोज होती 20 करोड़ लीटर सप्लाई।
