कानपुर में जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न, भूमि विवाद और शिकायतों पर हुई चर्चा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, शिकायतों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, शिकायतों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी प्रकरण में समस्या आ रही है तो अगली बैठक का इंतजार किए बिना तुरंत सूचित किया जाए।
नए प्रकरणों पर सुनवाई:
पूर्व सूबेदार मेजर श्याम बिहारी यादव ने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) द्वारा 1977 में आवंटित प्लॉट का कब्जा न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने केडीए के ओएसडी को वैकल्पिक भूखंड देने की संभावना पर विचार करने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिक हवलदार दिनेश कुमार ने स्वर्णजयंती योजना के तहत दिए गए विवादित भूखंड के बदले वैकल्पिक भूखंड देने की मांग की। जिलाधिकारी ने केडीए को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पूर्व सूबेदार मेजर रामकुमार ने अराजक तत्वों द्वारा उनकी जमीन पर अतिक्रमण और धमकी देने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को चार दिनों में विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सेवारत सैनिक हवलदार अतर सिंह के परिवार के साथ मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
सेवारत रिसालदार मेजर राम शंकर दीक्षित ने दबंगों द्वारा परिवार को परेशान करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिल्हौर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिक हवलदार कामेश्वर नाथ वर्मा ने खरीदे गए प्लॉट का कब्जा न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और पुलिस नोडल अधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
पुराने प्रकरणों पर चर्चा:
पूर्व वायु सैनिक हरेंद्र सिंह कुशवाहा ने ग्राम प्रधान द्वारा जमीन पर निर्माण रोकने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पूर्व सूबेदार महेश सिंह ने अवध कुमार बाजपेई द्वारा अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकतों की शिकायत की। जिलाधिकारी ने डीसीपी पश्चिम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिक शारदा प्रसाद दिवेदी ने चिल्ड्रन पार्क में अवैध कब्जे और निर्माण की शिकायत की। जिलाधिकारी ने श्रम आयुक्त से निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
बैठक में एडीएम सिटी राजेश कुमार, एडीएम एलए, डीएफओ श्रीमती दिव्या, एसडीएम सदर श्रीमती ऋतु प्रिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।