कानपुर, अमन यात्रा । चकेरी के कोयला नगर हाईवे पर अनियंत्रित बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहने होने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

सचेंडी निवासी उमेश कुमार का 20 वर्षीय बेटा आकाश राजमिस्त्री थे। परिवार में मां राधा और तीन बहनों में वह एक छोटा भाई है। स्वजन ने बताया कि शनिवार सुबह वह चकेरी के टटियन झनाका में रहने वाली मौसी गीता के घर जा रहा था। रास्ते में कोयला नगर हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में उनकी बाइक जा घुसी। हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहने होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हेंं कांशी राम ट्रामा सेंटर ले गई। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोयला नगर चौकी प्रभारी उस्मान अली ने बताया कि युवक की बाइक के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। इस दौरान बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे के वक्त हेलमेट नहीं लगाए होने से सिर में चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई है। स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।