कानपुर, अमन यात्रा । बिठूर थाना क्षेत्र में सिंहपुर गांव से पहले मंगलवार की दोपहर निजी बस पलटने से 17 लोग जख्मी हो गए। बस में सवार तीन परिवार रायबरेली से बिठूर जा रहे थे। ओवरटेक के समय डंपर चालक के कट मारने से हादसा हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर उपचार शुरू कराया है।

रायबरेली के डीह क्षेत्र में रहने वाले तीन परिवारों के सदस्य निजी बस से मंगलवार को बिठूर जा रहे थे। गंगा बैराज से आगे बस सिंहपुर की तरफ जा रही थी तभी पीछे से आ रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में कट मार दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में फंसे घायल यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसा देखकर आसपास के गांवों से लोग दौड़ पड़े और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी आ गई l

पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को उर्सला अस्पताल भेजा, जहां से पांच को गंभीर हालत में हैलट एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवाबगंज थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया घायलों में जियाराम, उनके भाई दशराम, त्रिभुवन, शिव भवन, गायत्री, रामदुलारे, उनके बेटे रामकुमार, भाई रामदीन, जगदीश व उनकी पत्नी सुनीता, साहबदीन, सावित्री व स्वामीनाथ पांडेय हैं। मामूली घायल प्राथमिक उपचार के बाद चले गए। बस सवार रायबरेली से बिठूर जा रहे थे।