कानपुर
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
AD
Check Also
Close
कानपुर,अमन यात्रा। मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड पर बीच वाला मंदिर के पास स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं इमारत में भरने पर ऊपर रहने वाले परिवार को जानकारी हुई। सूचना पर लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल टीम पहुंची और परिवार को बाहर निकलकर आग पर काबू पाना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक बीच वाला मंदिर के पास मैदा बाजार में उमाशंकर वर्मा का मकान है। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं, जबकि इमारत की बेसमेंट को उन्होंने प्लास्टिक चटाई व पायदान आदि का कारोबार करने वाले महबूब इलाही को गोदाम के लिए किराए पर दिया है।
भूतल पर मार्केट है।
शुक्रवार सुबह महबूब के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इसके बाद तेजी से धुआं पूरी इमारत में भरने लगा। धुएं से परिवार का सांस लेना मुश्किल हुआ तो उमाशंकर को जानकारी हुई। तुरंत उन्होंने फायर ब्रिगेड व पुलिस को फोन किया। इसके मूलगंज थाना प्रभारी अंजन कुमार व लाटूश रोड फायर स्टेशन से एफएसओ सुरेंद्र चौबे दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे। पहले सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर फंसे उमाशंकर व उनके परिवार को पड़ोसी की छत के रास्ते नीचे उतारा गया। इसके बाद टीम ने बेसमेंट के गोदाम की आग बुझानी शुरू की। इसके बाद मीरपुर व कर्नलगंज से भी दमकल गाडिय़ां बुलाई गईं। एफएसओ ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी थी। उसे काबू कर लिया गया है। इमारत में रहने वाला परिवार सुरक्षित है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है।
SABSE PAHLE
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.