कानपुर नगर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” पर आधारित इस कार्यक्रम में इंटरनेट सुरक्षा और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से इंटरनेट का सावधानीपूर्वक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंटरनेट का उपयोग करते समय यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि साइटें प्रामाणिक हैं। उन्होंने सलाह दी कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनावश्यक रूप से साझा करने से बचना चाहिए।
उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके डोमेन की जांच करना बेहद जरूरी है। फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने आम जनता और वहाँ उपस्थित लोगों से इंटरनेट का उपयोग करते समय अन्य महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अति आवश्यक है। कार्यक्रम में कई अधिकारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और इंटरनेट सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए। इस आयोजन का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण की स्थापना में सहयोग करना था।
कानपुर देहात: जनपद में संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन…
कानपुर देहात। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शुक्रवार को थाना रसूलाबाद का वार्षिक निरीक्षण…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र 2025-26 एक अप्रैल से शुरू होने…
लखनऊ: कानपुर देहात की भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने आज अपने सहयोगियों के साथ…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…
कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…
This website uses cookies.