फतेहपुरउत्तरप्रदेश
धाता इंटर कॉलेज धाता फतेहपुर में विद्यार्थियों ने परचम लहराया
धाता इंटर कॉलेज में धाता कस्बे के ही विद्यार्थियों ने परचम लहराया और विद्यालय का नाम व अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया l

धाता/फतेहपुर : धाता इंटर कॉलेज में धाता कस्बे के ही विद्यार्थियों ने परचम लहराया और विद्यालय का नाम व अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया l कस्बे के विद्यालय धाता इण्टर कालेज धाता फतेहपुर में दसवीं की परीक्षा में स्रजल सिंह पुत्री शिवनरेश सिंह 536 अंक ( 89.33% ) प्रथम स्थान, पाकर स्कूल का नाम रोशन किया । साथ ही संध्या देवी पुत्री श्री लवलेश कुमार शुक्ल 530 अंक ( 88.33% ) द्वितीय स्थान, प्राप्त की और शिखर सिंह पुत्र श्री कमल सिंह 521 अंक ( 86.83% ) तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । तथा प्रिंस कुमार, राज गोस्वामी, उपलक्ष्य सिंह, शिप्रा मौर्या, अमिता सिंह, विकास कुमार तथा आस्था सिंह भी विद्यालय में अव्वल रहे।
बारहवीं की परीक्षा में अभिषेक कुमार तिवारी पुत्र श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी निवासी धाता ने 451 अंक पाकर ( 90.2%) प्रथम स्थान, हासिल किया जिससे विद्यालय में गुरुजनों एवं परिवार में खुशी का माहौल रहा। और संचिन सोनकर पुत्र श्री लल्लू प्रसाद 437 अंक (87.4% ) द्वितीय स्थान,पाया और रीतेश कुमार शुक्ल पुत्र श्री लवलेश कुमार शुक्ल तथा सत्यम सिंह पुत्र श्री अजय बहादुर सिंह दोनों ने 436 अंक ( 87.2%) तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा अमित सिंह, मोनिका यादव, सागर मौर्य, अभय सोनी, संजना सिंह, शिवांशी पाठक, अंशिका देवी विद्यालय में अव्वल रहे।
विद्यालय के प्रिंसिपल राम लखन सिंह ने बताया की स्रजल सिंह हाईस्कूल में व इंटर में अभिषेक कुमार तिवारी दोनो ने अपनी मेहनत के दम पर प्रथम स्थान पाए और हमारे विद्यालय का नाम रोशन किए हम ऐसे बच्चो का हमेशा मार्गदर्शन करेंगे और परिवार में पुत्र,पुत्री की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का इजहार किया ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.