अकबरपुर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर अब तक 62 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन
परिषद की परीक्षा संस्था प्रयागराज के द्वारा अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर कानपुर देहात को हाईस्कूल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया है।

- अनुपस्थित की जगह बनाए जाएंगे नए परीक्षक
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : परिषद की परीक्षा संस्था प्रयागराज के द्वारा अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर कानपुर देहात को हाईस्कूल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। जिसमें आज तक 62485 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। जबकि 1,27,248 उत्तर पुस्तिकाएं शेष रह गई है जिनका मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी प्रतिदिन मूल्यांकन केंद्र का विधिवत निरीक्षण करते हैं और शाम को डबल लॉक बंद करवा कर वापस जाते हैं। इस संबंध में सह केंद्र व्यवस्थापक महेश दीक्षित ने बताया कि 79 उप प्रधान परीक्षक में से 21 उपस्थित हैं। जबकि 566 परीक्षकों में 424 ही काम कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में निजी स्रोतों से परीक्षकों की नियुक्ति कर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कराया जाएगा।
इसकी चर्चा जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई और उन्होंने स्वीकृत भी प्रदान कर दी है क्योंकि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मूल्यांकन कार्य पूरा करना है। उन्होंने बताया कि 2,06,000 उत्तर पुस्तिकाओं की सापेक्ष मूल्यांकन केंद्र को 1,90,000 ही उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई है इसलिए समय सीमा पर मूल्यांकन समाप्त कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज 25,632 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न कराया गया और आज तक के अवार्ड ब्लैंक परीक्षा संस्थान प्रयागराज को भेज दिए गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.