कानपुर

कानपुर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों पर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर आज चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आजाद नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

कानपुर नगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर आज चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आजाद नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की, जिसमें पुलिस उपायुक्त, अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा के दौरान शासन द्वारा निर्धारित मानकों और प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा को सुचारू और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों और शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की।

पुलिस उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और सचल दलों को सशस्त्र पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग परीक्षा के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को एक टीम के रूप में काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पिछले वर्षों की परीक्षाओं में आई कठिनाइयों के समाधान पर भी चर्चा की।

जिलाधिकारी ने शासनादेशों के अनुपालन में परीक्षा को सुचारू, शुचितापूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा और कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

बैठक के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक की कार्यवाही को समाप्त घोषित किया।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर यह बैठक कानपुर जिले में परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…

15 hours ago

कानपुर देहात में दिनदहाड़े किशोर का अपहरण,फैली सनसनी

कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…

16 hours ago

कानपुर देहात: RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, DM ने दिए सख्त निर्देश

  कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…

16 hours ago

किशोरपुर में ‘डिजिटल क्रांति’: जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन ने खोला अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब

कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…

2 days ago

कानपुर सेंट्रल पर बिछुड़ी अनुष्का, नौ दिन बाद पिता-भाई से मिलकर मुस्कुराया परिवार

कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…

2 days ago

यूपी रोडवेज कानपुर में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, 25 जुलाई को रोजगार मेला

कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…

2 days ago

This website uses cookies.