कानपुर, अमन यात्रा। महापौर, उच्चशिक्षा राज्यमंत्री और भाजपा सांसद ने वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी में 1.69 करोड़ रुपये के कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कल्याणपुर स्थित साहब नगर में 30 साल बाद अधूरे पड़े नाले का निर्माण शुरू हो गया है।

महापौर प्रमिला पांडेय मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह भोले और पार्षद अंजू मिश्रा ने शिवली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शिलान्यास और लोकार्पण से जुड़े शिलापटों से पर्दे हटाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरोज कटियार, राजेश सेंगर, विमल अगिनहोत्री, मोनू तिवारी, भूपेंद्र सिंह, नीरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह हो रहे प्रमुख काम

  • साहब नगर बस्ती के बीच से गुजर रहे नाले पर 20 लाख की लागत से डाले गए जाल
  • पुराने शिवली रोड से गोवा गार्डन को जोडऩे वाली जर्जर सड़क के लिए 15 लाख
  • काजी हाउस में छह लाख रुपये से बनेगी बाउंड्री वाल
  • कल्याणपुर थाने के बाहर इंटरलॉङ्क्षकग टाइल्स के लिए आठ लाख रुपये
  • गैस गोदाम से हरी बगिया तक नाले की स्लैब डालने का काम 25 लाख रुपये से

चटाई मोहाल में तीन मंजिला बरातशाला बनी

वार्ड 79 चटाई मोहाल स्थित कैनाल रोड में तीन मंजिला बरातशाला का शुभारंभ महापौर प्रमीला पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई और पार्षद विकास जायसवाल ने किया। इस अवसर पर संजय जयसवाल, अंकित जायसवाल सुभम पंडित, सुभाष गौड़ आदि रहे।