कानपुर, अमन यात्रा । राज्यसभा सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव ने रविवार की सुबह कानपुर-इटावा हाईवे की सर्विस रोड के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस सर्विस रोड जोड़ने वाली तात्याटोपे नगर 800 की सड़क में 180 बड़े व छोटे गड्ढे हैं। ये गड्ढे सड़क से निकलने वाले पांच हजार लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
हाईवे की सर्विस रोड से जुड़ने वाली तात्याटोपे नगर को जाने वाली सड़क 10 वर्ष पहले नगर निगम ने डामरीकृत की थी। समय-समय पर मरम्मत नहीं होने की वजह से सड़क लगातार बदहाल होती गई। बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो गये हैं, स्थिति यह है कि सड़क ने वाहन सवार निकलने से कतराता है। तात्याटोपे नगर की आबादी को कानपुर-इटावा की सर्विस हाईवे को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है। इससे हर रोज पांच हजार बड़े व छोटे वाहन गुजरते हैं।
साथी ही सड़क दो स्कूल व डिग्री कालेज की ओर भी जोड़ती है। बच्चे भी इसी सड़क से गुजरते हैं। राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह का दोपहर दो बजे तक का सांकेतिक धरना होना है। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। धरने के दौरान आशीष चौबे, गुरुचरण सिंह, दीपक, राकेश रावत, शिवम गुप्ता, राजू खन्ना, पंकज बाथम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कई बार पलट चुकी राशन से भरी गाड़ी : तात्याटोपे नगर के कोटेदार डिंपल ने बताया कि कई बार गल्ले से लदी गाड़ी का एक्सेल टूट चुका है।कई बार वाहन चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता और पलट जाता है।
इन इलाकों को जोड़ती यह सड़क : आंबेडकर नगर, रविदासपुरम, तात्याटोपे नगर, मायापुरम, गुजैनी गांव, दबौली, बर्रा तीन, सात, आठ, गोविंद नगर, रतनलाल नगर, दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना है।
एक नजर सड़क पर
लंबाई: 800 मीटर
चौड़ाई: दो लेन
रोज निकलते वाहन: पांच हजार
-10 वर्ष पहले नगर निगम ने बनाई थी सड़क
-15वें वित्त में 85 लाख रुपये से तात्याटोपे नगर की सड़क बननी प्रस्तावित है। 15वें वित्त की कमेटी से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का टेंडर कराया जाएगा। –राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता, नगर
कानपुर देहात: आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रसूलाबाद में किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी कपिल…
कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के सनिहापुर अहिरन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की छः बकरियों…
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने विभाजन शुल्क को…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ…
This website uses cookies.