अमन यात्रा, कानपुर : मेट्रो के स्टाफ ने आज एक यात्री के चेहरे की खुशी वापस लौटाई। आंध्र प्रदेश के कोया तरूण कानपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। आज दोस्तों के साथ मेट्रो से यात्रा करते समय उनका ‘आई-फोन 14 प्रो मैक्स‘ स्मार्टफोन ट्रेन में ही छूट गया। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्हें रास्ते में एहसास हुआ कि उनका मोबाइल फोन उनके पास नहीं है। उन्होंने तुरंत मोतीझील स्टेशन पर फोन लगाकर इसकी जानकारी दी जहां उन्हें सूचित किया गया कि मेट्रो ट्रेन में एक आईफोन प्राप्त हुआ है।
कानपुर मेट्रो के ट्रेन ऑपरेटर श्री नागेश कुमार को मोतीझील स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ निगरानी के दौरान मेट्रो ट्रेन के अंदर आईफोन पहले ही प्राप्त हो चुका था जिसे उन्होंने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर श्री देवेंद्र सिंह को सौंप दिया। यात्री जब स्टेशन पर अपना आईफोन लेने पहुंचे तो जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद उन्हें आईफोन सुरक्षित लौटा दिया गया।
इस अवसर पर यात्री कोया तरूण ने मेट्रो स्टाफ की सजगता और ईमानदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो अन्य किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक तो है ही साथ ही यहां की कार्यसंस्कृति भी उच्च स्तर की है। कानपुर मेट्रो का लॉस्ट एंड फाउंड सेल यात्री सेवाएं शुरु होने के बाद से अब तक लगभग 62 हजार रूपए नकद, 3 लैपटॉप और 38 स्मार्टफोन यात्रियों को सुरक्षित लौटा चुका है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.