कानपुर यूनिवर्सिटी में 18 दिसंबर को होगा दीक्षा समारोह, राज्यसभा सदस्य डा. सुधांशु त्रिवेदी को भेजा गया आमंत्रण
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का दीक्षा समारोह 18 दिसंबर को होगा। विवि में राजभवन की ओर से इस बाबत मंगलवार को पत्र आ गया। विवि में दीक्षा समारोह को लेकर कोर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य अब दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे।

कानपुर, अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का दीक्षा समारोह 18 दिसंबर को होगा। विवि में राजभवन की ओर से इस बाबत मंगलवार को पत्र आ गया। विवि में दीक्षा समारोह को लेकर कोर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य अब दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे।
समारोह को लेकर सभी डीन व प्रभारियों संग मंथन के बाद स्वर्ण समेत अन्य पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करेंगे। विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि दीक्षा समारोह को लेकर 18 दिसंबर अभी प्रस्तावित तिथि है। हालांकि, समारोह में मुख्य अतिथि के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य डा.सुधांशु त्रिवेदी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। दरअसल विवि की ओर से इस सत्र के सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी हो चुके हैं। इसलिए अब दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां भी शुरू करा दी जाएंगी।
16 नवंबर को पीएचडी छात्रों के लिए होगा ओरिएंटेशन: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 16 नवंबर को पीएचडी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित होगा। मंगलवार को यह जानकारी विवि की एसोसिएट डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डा.राशि अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया इस सत्र में विवि द्वारा 43 अलग-अलग विषयों में पीएचडी कराई जाएगी। शहर के छह महाविद्यालयों में कोर्स वर्क के लिए केंद्र बनाने को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। आगामी सोमवार के बाद सभी केंद्रों को फाइनल कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.