कानपुर
कानपुर : लुटेरों की धर पकड़ के लिए बनाए गए ब्रेकर अब बन रहे हादसे का सबब
वाहन चलाते वक्त ब्रेकर कब आ जाए इसका पता नहीं लगता। सर्दी के मौसम में इस क्षेत्र में हरियाली अधिक होने के चलते कोहरा घना होता है। घने कोहरे में अगर ब्रेकर नजर नहीं आएंगे और हादसे का सबब बनेंगे।

कानपुर,अमन यात्रा । लुटेरों की धरपकड़ के लिए किदवई नगर क्षेत्र में बनाए गए स्पीड ब्रेकर सर्दी के मौसम में अब हादसों का सबब बनेंगे। क्योंकि इस पर बनाई गई जेब्रा पट्टियां अब मिट चुकी है, जिससे वाहन चलाने के दौरान अचानक ब्रेकर का अंदाजा नहीं लगता।