कानपुर

कानपुर विकास प्राधिकरण ने खाली कराई साढ़े तीन अरब की जमीन, माती में जल्द योजना लाने की तैयारी

केडीए में सालों से बंद रजिस्ट्री शिविर चालू हो गया है। इसके साथ ही फ्लैट की बिक्री भी शुरू हो गई है। वहीं माती में जमीन अधिग्रहण का मामला भी खत्म करा दिया गया है। अब न्यू कानपुर सिटी के लिए सर्वे हो रहा है।

कानपुर,अमन यात्रा । केडीए के अमले ने छह माह में अवैध प्लाटिंग रोकने के साथ ही भूमाफिया से साढ़े तीन अरब रुपये की जमीन खाली करायी। कागजों में दबी मॉडर्न सिटी की जमीन खाली कराने के साथ ही न्यू कानपुर सिटी का सर्वे शुरू कराया गया। माती में किसानों के साथ मुआवजे को लेकर चल रही खींचतान खत्म कराने के साथ ही योजना को धरातल में लाने की तैयारी की जा रही है। यहीं नहीं सालों से चार योजनाओं में साढ़े चार सौ भूखंडों का चल रहा विवाद खत्म कराके वैकल्पिक भूखंड आवंटन के माध्यम से आवंटित कराया। केडीए में बंद रजिस्ट्री शिविर भी चालू कराया गया।

कोविड काल में आय बढ़ाने के लिए केडीए के अमले ने छह माह पहले कार्यभार ग्रहण करने वाले उपाध्यक्ष राकेश सिंह के आदेश पर अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने के साथ ही बिना लेआउट के बैराज से सिंहपुर, मैनावती मार्ग से सिंहपुर, कल्याणपुर से बिठूर के बीच में हो रही अवैध प्लाटिंग रुकवायी। कटरी शंकरपुर सराय में अकेले भू-माफिया से 237 करोड़ रुपये की जमीन खाली करायी।

कोविड काल में हुआ बदलाव

जमीनों को कराया खाली

– 237 करोड़ रुपये की जमीन शंकरपुर सराय में खाली कराई।

– 100 करोड़ रुपये की जमीन शताब्दी नगर सेक्टर एक में खाली कराई।

– 12.50 करोड़ की पनकी व जवाहरपुरम में जमीन खाली कराई।

-2.10 करोड़ रुपये की जमीन जाजमऊ में खाली कराई।

-60 बीघा जमीन पर बैराज में बनी अवैध टाउनशिप में प्लाङ्क्षटग गिरायी।

यह योजना लाने की तैयारी

– 11 सौ हेक्टेयर में मॉडर्न सिटी लाने के लिए जमीन खाली करायी गयी।

-दो सौ हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी लाने के लिए हो रहा सर्वे और बिना लेआउट के निर्माण करने वाले बिल्डरों को दिया गया नोटिस

-माती में किसानों के बीच मुआवजे का चल रहा मामला निस्तारित हो गया। 15 करोड़ रुपये मुआवजे के दिए गए। 13 हेक्टेयर में 563 भूखंड की आवासीय योजना लायी जा रही है।

खत्म हो गया विवाद

जवाहरपुरम, अलकनंदा, हाईवे व हाईवे विस्तार में विवादित साढ़े चार सौ भूखंडों का निस्तारण कराया गया। वैकल्पिक भूखंड लाटरी से दिए गए। 12 साल से लोग चक्कर लगा रहे थे।

– कई अवैध इमारतें सील करायी गयीं।

– फ्लैट बेचने के लिए चलाया जा रहा अभियान

समस्या समाधान शिविर लगाए

हर माह को तीन दिन सभी जोनों की समस्याओं के निपटारे के लिए शिविर लगाए जाते हैं।

रजिस्ट्री शिविर लगाने से आवंटियों को राहत

रजिस्ट्री आफिस में भीड़ के कारण आवंटियों और कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए केडीए में ही दो माह से रजिस्ट्री शिविर लगाया जा रहा है। एक बार में कई रजिस्ट्री हो जाती हैं।

यहां पर बैठी जांच

ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर में केडीए की अरबों रुपये की जमीन खाली कराने के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गयी।

फाइल पकडऩे को बनाया एप

-केडीए ने फाइल गायब होने से रोकने के लिए फाइल ट्रैकिंग सिस्टम बनवाया। इससे पता चल जाएगा कि कौन सी फाइल कहां है।

-पत्र को देखने के लिए लेटर मैनेजमेंट एप बनवाया। इससे पता चल जाएगा कौन सा लेटर किसके पास है।

  • माती आवासीय योजना जल्द लांच करने की तैयारी है। इसके अलावा खाली जमीनों पर कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए हैं। ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर और न्यू कानपुर सिटी की रिपोर्ट तलब की है। -राकेश सिंह, उपाध्यक्ष केडीए
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button