कानपुर : विधायक/सांसद खेल स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों का ऑनलाइन निःशुल्क पंजीकरण प्रारंभ
यह पंजीकरण पूर्णतया निःशुल्क है।

कानपुर नगर: सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में मा. विधायक/सांसद खेल स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण के संबंध में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष/पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मा. सांसद खेल स्पर्धा एवं मा. विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
ये भी पढ़े- कानपुर : बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट का राज्यव्यापी अभियान
जनपद के सभी युवा खिलाड़ियों को मा. विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग हेतु अपना पंजीकरण ऑनलाइन युवा साथी पोर्टल (http://yuvasathi.in) पर मा. विधायक खेल स्पर्धा पंजीयन टैब के माध्यम से कराना अनिवार्य है। यह पंजीकरण पूर्णतया निःशुल्क है।
प्रतियोगिता में कुल 08 खेल विधाओं—एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जूडो, फुटबॉल एवं बैडमिंटन—में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर, तीनों वर्गों में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।
बैठक में मा. सांसद जी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने हेतु सभी मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 1000 खिलाड़ियों सहित न्यूनतम 10,000 खिलाड़ियों का पंजीकरण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। इससे खेल स्पर्धा का विस्तार होगा एवं योग्य खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित हो सकेगा।
ये भी पढ़े- कानपुर: रंगों से शिक्षा, बगिया से पोषण और स्क्रीन से डिजिटल ज्ञान : सक्षम बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
मा. विधायक खेल स्पर्धा में विजयी प्रतिभागी मा. सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु श्री अमित कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से मो. नं. 9457216865 पर संपर्क किया जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.