कार्यक्रम के दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सफल प्रयास से वर्ष 2022 तक अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन हट जाएगी, जिसके बाद शहर में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसपर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा की कानपुर से पुणे के बीच सीधी ट्रेन चलाने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है। जल्द ही इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा। अगले 10 वर्षों में यात्री सुविधाओं के मामले में कानपुर सेंट्रल स्टेशन देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशन में एक होगा। उन्होंने आगामी भविष्य में एक और रेलवे स्टेशन का तोहफा कानपुर को दिए जाने की बात कही।
डीआरएम मोहित चंद्रा ने कहा रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में लगातार इजाफा किया जा रहा है। वेटिंग हॉल में एसी, कोच गाइडेड सिस्टम, एस्क्लेटर के काम चल रहे हैं जो जल्दी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कोविड-19 के दौरान किए गए रेलवे के कार्यों का भी जिक्र किया और मेरी सहेली अभियान को सफल बताया। उन्होंने व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम जल्द शुरू करने की बात कही।
कानपुर,अमन यात्रा। शहर में जाम का सबसे बड़ा कारण बनी अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन हटने को लेकर उम्मीदें फिर जाग उठी हैं। सांसद सत्यदेव पचौरी ने वर्ष 2022 तक रेलवे लाइन हटने का दावा किया है, तो डीआरएम ने भी टेक्निकल स्टडी के बाद फैसला लेने और अगले वर्ष तक स्थिति साफ हो जाने की बात कही है। सोमवार को सांसद ने रेलवे अफसरों की मौजूदगी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का शुभारंभ किया।