कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर दक्षिण में शोहदों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। कह सकते हैं कि पुलिस की लापरवाही और गुंडों पर कार्रवाई न करने से दक्षिण क्षेत्र में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। आम आदमी से लेकर स्कूल जाने, मोहल्ले में दुकान तक जाने में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को घर से कूड़ा फेंकने निकली छात्रा के साथ शोहदों ने ऐसी हरकत कि जिसे जानकर पुलिस एक बार फिर शर्मसार हो रही है।
जूही में महिला कांस्टेबल संग छेडख़ानी के बाद सिरफिर शोहदे ने घर से कूड़ा फेंकने निकली छात्रा को खींचने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ जुटी तो शोहदा धमकी देते हुए भाग निकला। पीडि़ता ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। किशोरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ छेडख़ानी, धमकी और पॉक्सो की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।
नौबस्ता निवासी 13 वर्षीय किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। इलाके में रहने वाला सुमित गौड़ उर्फ विपिन बीते तीन माह से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसकी जानकारी छात्रा ने स्वजन को दी थी। हरकतें करने पर किशोरी के घरवालों ने शोहदे के स्वजन से शिकायत की थी, जिसके बाद विपिन के स्वजन ने उसे फटकार कर दोबारा गलती न करने की हिदायत दी थी। आरोप है कि कुछ दिन तक तो ठीक रहा, शोहदे ने फिर से हरकतें करनी शुरू कर दीं। हद तो दो दिन पहले हो गई जब किशोरी घर से कूड़ा फेकने के लिए बाहर निकली। आरोप है कि शोहदे ने उसका हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास किया।
शोर मचाने पर भागा शोहदा
किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। इस पर शोहदा धमकाते हुए वहां से भाग निकला। किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद किशोरी के स्वजन ने नौबस्ता थाने में विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि आरोपित को नौबस्ता गल्ला मंडी के पास हमीरपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
This website uses cookies.