G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर दक्षिण में शोहदों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है। कह सकते हैं कि पुलिस की लापरवाही और गुंडों पर कार्रवाई न करने से दक्षिण क्षेत्र में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। आम आदमी से लेकर स्कूल जाने, मोहल्ले में दुकान तक जाने में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को घर से कूड़ा फेंकने निकली छात्रा के साथ शोहदों ने ऐसी हरकत कि जिसे जानकर पुलिस एक बार फिर शर्मसार हो रही है।
जूही में महिला कांस्टेबल संग छेडख़ानी के बाद सिरफिर शोहदे ने घर से कूड़ा फेंकने निकली छात्रा को खींचने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर भीड़ जुटी तो शोहदा धमकी देते हुए भाग निकला। पीडि़ता ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। किशोरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ छेडख़ानी, धमकी और पॉक्सो की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।
नौबस्ता निवासी 13 वर्षीय किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। इलाके में रहने वाला सुमित गौड़ उर्फ विपिन बीते तीन माह से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसकी जानकारी छात्रा ने स्वजन को दी थी। हरकतें करने पर किशोरी के घरवालों ने शोहदे के स्वजन से शिकायत की थी, जिसके बाद विपिन के स्वजन ने उसे फटकार कर दोबारा गलती न करने की हिदायत दी थी। आरोप है कि कुछ दिन तक तो ठीक रहा, शोहदे ने फिर से हरकतें करनी शुरू कर दीं। हद तो दो दिन पहले हो गई जब किशोरी घर से कूड़ा फेकने के लिए बाहर निकली। आरोप है कि शोहदे ने उसका हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास किया।
शोर मचाने पर भागा शोहदा
किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। इस पर शोहदा धमकाते हुए वहां से भाग निकला। किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद किशोरी के स्वजन ने नौबस्ता थाने में विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि आरोपित को नौबस्ता गल्ला मंडी के पास हमीरपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.