कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी लेने उतरना एक बुरे सपने जैसा बन गया। महाराष्ट्र जा रही ट्रेन से पानी लेने के लिए वह प्लेटफॉर्म पर उतरी और इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। परिवार आगे निकल गया और अनुष्का स्टेशन पर ही छूट गई। नौ दिन बाद, मंगलवार को जिला प्रशासन की मानवीय पहल से अनुष्का अपने पिता और भाई से मिली, तो सबकी आंखें खुशी से भर आईं।
यह घटना 14 जुलाई की है। अनुष्का अपने परिजनों के साथ देवरिया के बरियारपुर क्षेत्र से मुंबई जा रही थी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर वह पानी लेने के लिए नीचे उतरी, लेकिन इसी दौरान ट्रेन चल दी। अनुष्का ने ट्रेन पकड़ने की बहुत कोशिश की, पर असफल रही और थककर वहीं रोने लगी।
स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवानों ने अनुष्का को अकेला रोते देख तुरंत मदद की। पूछताछ में जब बच्ची ठीक से कुछ बता नहीं पाई, तो चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई। नियमानुसार उसे राजकीय बालगृह (बालिका) यूनिट–2, नवाबगंज, कानपुर नगर भेज दिया गया।
उधर, अनुष्का के परिजन ट्रेन के अगले स्टेशनों पर उसे ढूंढते रहे। जब उन्हें पता चला कि वह कानपुर में है, तो उसे वापस लाने की कोशिशें तेज कर दीं। देवरिया के रामपुर कारखाना से विधायक सुरेंद्र चौरसिया को जब मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप सिंह से बात की और बालिका को जल्द परिजनों से मिलवाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजकीय बाल गृह के नियमों के अनुसार, परिजनों के आने पर ही बच्चों को सुपुर्द किया जाता है। मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने परिजनों के सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद बच्ची को विधिवत परिवार को सौंप दिया।
जब अनुष्का अपने पिता सुरेंद्र सिंह और भाई हर्षित को देखकर दौड़ी और गले लग गई, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। पिता सुरेंद्र सिंह ने भावुक होकर कहा, “हम सबके लिए ये नौ दिन किसी युग से कम नहीं थे। बेटी के बिना एक-एक पल भारी लग रहा था। कानपुर नगर जिला प्रशासन ने जो मदद की, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे।”
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के क्रियान्वयन में…
This website uses cookies.