फतेहपुर
कानपुर से कटनी जा रहा तंबाकू का केमिकल लदा ट्रक लूटा, चालक को बंधक बना फतेहपुर में फेंका
फतेहपुर में बांदा-टांडा राजमार्ग पर शिवरी के पास वारदात को अंजाम देकर कार सवार लुटेरे फरार हो गए। चालक को बंधक बनाकर औंग के पास फेंक दिया। वह ट्रक में केमिकल लादकर मध्यप्रदेश कटनी जा रहा था ।
