G-4NBN9P2G16
एजेंसी, कानपुर। यूपी के कानपुर में एक बार फिर एक छात्र ने अपने शिक्षक के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाकर जान लेने का भरसक प्रयास किया। लेकिन उस छात्र का निशाना तो सटीक था पर गोली शिक्षक को छूते हुए निकल गई वहीं छात्र ने दूसरा फायर भी झोंका पर दूसरी गोली शिक्षक को न लगकर एक छात्रा के पैर में जा लगी। जिसकी वजह से छात्रा घायल हो गई। इस वारदात को देख पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सभी दहशत में थे। तभी कुछ लोगों ने घायल छात्रा और शिक्षक का प्राथमिक उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जाने पूरा मामला
पूरी वारदात है कानपुर जिले की। जहां के चौबेपुर थाना क्षेत्र में भजनलाल इंस्टीट्यूट स्कूल है। रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी अपने समय से स्कूल खुला हुआ था। सभी छात्र छात्राएं विद्यालय में आ रहे थे शिक्षकों का आना लगा हुआ था। तभी अध्ययनरत बदनपुर गांव निवासी दो चचेरे भाई जिसमें बड़ा कक्षा 11 का और छोटा कक्षा 9 का छात्र है। गुरुवार को कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र ने विद्यालय की किसी एक छात्रा से अभद्रता की थी और छात्रा की शिकायत पर शिक्षक विकास तिवारी ने छात्र को डांटने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी थी।
घटना के बाद घर पहुंचे छात्र ने अपनी चचेरे बड़े भाई को मामले की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार सुबह दोनो भाई तमंचा लेकर विद्यालय पहुंचे थे। सुबह एक अन्य शिक्षक के साथ बाइक द्वारा विद्यालय गेट पर पहुंचे शिक्षक विकास तिवारी के बाइक से उतरते ही दोनो भाइयों ने शिक्षक पर फायर कर दिया। जिसमें एक छात्र का फायर मिस हो गया। वहीं दूसरे भाई द्वारा की गई फायर शिक्षक के गले को छूते हुए निकल गई और शिक्षक घायल हो गया और छात्र द्वारा चलाई गई दूसरी गोली विद्यालय में प्रवेश कर रही एक छात्रा के पैर में जा लगी। एक के बाद एक फायर होते ही विद्यालय में हर तरफ अफरा तफरी मच गई। इसी बीच मौका पाकर दोनो छात्र मौके से भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल शुरू की और कुछ ही देर में एक के बाद एक आला अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे। वहीं घटना के बाद घायल शिक्षक और छात्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
कुंडली खंगालने में जुट गई पुलिस
वारदात के आरोपी अनिकेत और अभिषेक के पास तमंचा कहां से आया और उनके अंदर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस कैसे हुआ। इन सभी क=सवालों का उत्तर जानने के लिए पुलिस दोनों छात्रों के परिवार की कुंडली खंगालने में जुट चुकी है। जिसके अभी तक पुलिस परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। वहीं फरार छात्रों की पकड़ तलाश जारी है।
CP डॉ आर.के, स्वर्णकार द्वारा घटनास्थल पर किया निरीक्षण
थाना चौबेपुर क्षेत्र के भजनलाल शिक्षण संस्थान के छात्र द्वारा स्कूल टीचर पर फायर करने के प्रकरण में CP डॉ आर.के, स्वर्णकार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, इस दौरान DCP WEST, ACP बिल्हौर मौजूद रहें, शीघ्र ही अभि0 को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.