कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा:
पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने महिला उत्पीड़न और एससी/एसटी से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना प्रभारियों को हर घटना का तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
लंबित मामलों और वांछित अपराधियों पर चर्चा:
बैठक में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के प्रार्थना पत्रों के समाधान और आईजीआरएस (IGRS) की शिकायतों के निबटारे की समीक्षा की। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही और ऑपरेशन कनविक्शन की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन:
आने वाले त्योहारों होली, रमजान, ईद और नवरात्रि को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए।
रात्रि गश्त और सड़क सुरक्षा:
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि गश्त को और मजबूत किया जाए तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए।
यह बैठक कानपुर देहात पुलिस की अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन और महिलाओं तथा वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशीलता पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद है।
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात। जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस…
This website uses cookies.