औरैयाउत्तरप्रदेश
कानून व्यवस्था की जिलाधिकारी व एसपी ने की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों के सजिलाधिकारी आवश्यक निर्देश दिए।
औरैया,अमन यात्रा । जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों के सजिलाधिकारी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर आदि की समीक्षा की।
अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पॉस्को अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गये हैं, उनका शत प्रतिशत तामिला कराया जाए।
बैठक में उन्होंने अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए, कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है वह 6 माह तक जिले से बाहर रहे यह व्यवस्था सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व , अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, एएसपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।