कानपुर देहात में कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक ने बुधवार देर रात पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल कर दिया है।उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी किया गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निरीक्षक हरिओम त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक थाना बरौर से प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा नियुक्त किया गया है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा महेश कुमार को डेरापुर थाने का प्रभार सौंपा गया है।प्रभारी निरीक्षक थाना डेरापुर देवेंद्र कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन,थानाध्यक्ष देवराहट ललिता मेहता को थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक सुनील तिवारी को जन शिकायत प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष थाना देवराहट,उपनिरीक्षक अमिता वर्मा को चौकी प्रभारी लालपुर थाना अकबरपुर से थानाध्यक्ष थाना बरौर,उपनिरीक्षक शोभित कटियार को थाना रूरा से चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर से चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक भागमल को चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना अकबरपुर, उपनिरीक्षक अनूप कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक रामकिशुन को चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर से चौकी प्रभारी कस्बा रूरा थाना रूरा,उपनिरीक्षक सूरज पाल को चौकी प्रभारी कस्बा राजपुर थाना राजपुर से थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक गुरेंद्र प्रताप सिंह को थाना मंगलपुर से चौकी प्रभारी कस्बा राजपुर थाना राजपुर,उपनिरीक्षक अंकित यादव को थाना मंगलपुर से थाना रूरा,उपनिरीक्षक अतेंद्र कुमार को थाना बरौर से चौकी प्रभारी लालपुर थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक रंजीत कुमार को थाना रनियां से थाना बरौर,उपनिरीक्षक दयानंद झा को थाना सिकंदरा से थाना रूरा वहीं उपनिरीक्षक रजनीश वर्मा को थाना गजनेर से थाना रूरा भेजा गया है।समस्त को तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.