जिलाधिकारी नेहा ने बीडीओ एवं एडीओ पंचायत अकबरपुर के खिलाफ चेतावनी पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का पूरी गंभीरता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
- कायाकल्प योजना अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालय किये जाए संतृप्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: नेहा जैन
- उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पूर्ण किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ्स भी अवश्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के स्तर के उन्नयन एवं मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का पूरी गंभीरता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विभागीय कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित रहे।
ये भी पढ़े- पीटीओ व रसूलाबाद पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों के कटे चालान
समीक्षा बैठक के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर के अंतर्गत संचालित ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्धारित कार्यों को मानक के अनुसार अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित खंड शिक्षाधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) को दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक ऑपरेशन कायाकल्प की अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। यह स्थिति अत्यंत संतोषजनक है। अतः अंतिम रूप से चेताते हुए कहा कि अगली बैठक से पूर्व निर्धारित मानकों पर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत विद्यालयों को संतृप्त करा लिया जाए। जिन विद्यालयों में बाउंड्री वाल नहीं है.
ये भी पढ़े- तेज बारिश में जर्जर स्कूल भवन का गिरा छज्जा, जान जोखिम में डाल पढ़ने जा रहे बच्चे
उन्हें मनरेगा के अंतर्गत लेते हुए अभिलंब पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के कार्यों में शिथिलता बरतने पर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत अकबरपुर के खिलाफ चेतावनी पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पूर्ण किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ्स भी अवश्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।