कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना में आस्था की डुबकी, मुक्तेश्वरी देवी मंदिर पर लगा मेला
कस्बे में मूसानगर कानपुर देहात कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने यमुना में लगाई डुबकी साथ ही सिद्ध पीठ माता मुक्तेश्वरी के जयकारों के साथ दरबार में माथा टेक दर्शन का लाभ उठाया साथ ही लगे विशाल मेले का भी आनंद उठाया जानते चलें कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष प्रकृति की सुरम्य वातावरण में मां कालिंदी के पावन तट पर सिद्ध पीठ मां मुक्तेश्वरी का स्थित है.

मूसानगर,विजय आर्य। कस्बे में मूसानगर कानपुर देहात कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने यमुना में लगाई डुबकी साथ ही सिद्ध पीठ माता मुक्तेश्वरी के जयकारों के साथ दरबार में माथा टेक दर्शन का लाभ उठाया साथ ही लगे विशाल मेले का भी आनंद उठाया जानते चलें कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष प्रकृति की सुरम्य वातावरण में मां कालिंदी के पावन तट पर सिद्ध पीठ मां मुक्तेश्वरी का स्थित है. प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुदूर अंचलों से भक्तगण यमुना स्नान के साथ साथ सिद्ध पीठ के दर्शन का लाभ उठाने आते हैं वहीं मां मुक्तेश्वरी के विशाल प्रांगण में विशाल मेले का भी आयोजन होता है जिसमें दूरदराज के दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आते हैं.
माता मुक्तेश्वरी जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी का कहना है कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल मेले को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था तथा दूर दराज से आए लोगों के ठहरने की व्यवस्था का प्रबंध किया जाता है किसी प्रकार की किसी को असुविधा ना हो इसके लिए समिति सावधान रहती है इस विशाल मेले में पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है वही मां मुक्तेश्वरी सिद्ध पीठ के पुजारी राजोल शुक्ला का कहना है की कार्तिक पूर्णिमा पर भक्त गणों की विशाल भीड़ रहती है समिति की ओर से भक्त गणों को किसी प्रकार से दर्शन में असुविधा ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है जानते चलें कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों भक्त गणों ने उत्तरवाहिनी यमुना में डुबकी लगाई वही भारी संख्या में अनेकों जनपदों से आए भक्त गणों ने सिद्ध पीठ मां मुक्तेश्वरी के दर्शन का लाभ उठाया घंटों कतार में खड़े रहे लोग व्यवस्था में लगे सुशील बाजपेई प्रदीप दुबे गयाराम बबुआ शुक्ला मयंक दुबे दी आदि का कहना है की प्रातः बारिश होने के कारण मेले में बहुत अधिक भीड़ इस साल नहीं हो सकी मंदिर प्रशासन की ओर और से व्यवस्थाएं पूर्ण हैं प्रांगण में लगने वाला विशाल मेला कल भी होगा वही नीरज पांडे राजेंद्र अग्रवाल गोविंद गुप्ता बोली शुक्ला दयाशंकर गुप्त अखिलेश सोनकर जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विमल गुप्ता राजीव सोनी आदि का कहना है की कार्तिक पूर्णिमा पर जहां भक्तगण यमुना स्नान एवं मां मुक्तेश्वरी के दर्शन का लाभ उठाते हैं वही रात्रि में कस्बे में चल रही प्रभु श्री राम की लीला जो उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है.
जिसको देखकर अपने को धन्य करेंगे रामलीला कमेटी के प्रमुख देवेंद्र द्विवेदी टीटू गुप्ता अशोक शुक्ला बापू का कहना है की नगर पंचायत मूसानगर में चल रही चार दिवसीय रामलीला का आज अंतिम दिवस है जिसमें धनुष भंग का आयोजन उत्तम एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा संपन्न होगा दर्शकों की अपार भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कमेटी की ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई है नगर पंचायत मूसानगर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार मौर्य का कहना है की कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजनों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत की ओर से यमुना तट पर महिलाओं के कपड़ों को बदलने के लिए टेंट लगवाए गए हैं वही शौचालयों की भी व्यवस्था पंचायत की ओर से की गई है पेयजल व्यवस्था की दृष्टि से वाटर टैंक जगह जगह खड़े किए गए हैं साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है थानाध्यक्ष दीपक सिंह का कहना है की कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले विशाल आयोजनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था की गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.