कार्मिकों के सेवा संबंधी कार्य ऑनलाइन करने में तेजी लाएं
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को मानव संपदा और ई-अधियाचन पोर्टल को लेकर विभिन्न विभागों की स्थिति की समीक्षा की। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि स्थानांतरण, पदोन्नति और अन्य सेवा संबंधी कार्य ऑनलाइन करने में तेजी लाएं।
- प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी का डाटा जल्द से जल्द मानव संपदा पोर्टल पर करें फीड
कानपुर देहात। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को मानव संपदा और ई-अधियाचन पोर्टल को लेकर विभिन्न विभागों की स्थिति की समीक्षा की। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि स्थानांतरण, पदोन्नति और अन्य सेवा संबंधी कार्य ऑनलाइन करने में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिकों के सेवा सबंधी सभी कार्य ऑनलाइन करने के दिए हैं। इसमें वेतन भुगतान तक शामिल है। इसके तहत कार्मिकों के सेवा संबंधी ब्योरों के ऑनलाइन रखरखाव और मेरिट बेस्ड ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए मानव संपदा पोर्टल विकसित किया गया है।
इसी तरह से सभी विभागों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए लोक सेवा आयोग और यूपीएसएसएससी को अधियाचन भेजने के लिए ई-अधियाचन पोर्टल विकसित किया गया है। इन दोनों पोर्टलों पर विभागों के कामकाज के लिए लगातार निगरानी करने का फैसला किया गया है।