पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव के पास रविवार शाम एक विक्की सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग को किसी कार द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने के चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तत्पश्चात शव के पंचनामे की विधिक कार्यवाही की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के घाटमपुर थानांतर्गत रैनावा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग रामशंकर पुत्र रामाशंकर रविवार की शाम लगभग चार बजे के आसपास अपनी मोपेड विक्की से पत्नी को साथ लेकर अपनी ससुराल हांसेमऊ जा रहे थे।रास्ते में उसका साला प्रभुदयाल मिल गया और बहन भाई के साथ पैदल चलने लगी।
तभी हांसेमऊ चौराहे के पास उसकी विक्की में किसी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़,उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार तथा कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कार चालक को कार समेत पुलिस के हवाले किया गया है।कोतवाली पुलिस द्वारा शव के पंचनामे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।इंस्पेक्टर क्राइम महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंच चुके थे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…
कानपुर देहात / लखनऊ: राजधानी लखनऊ 13 अप्रैल, 2025 को एक अभूतपूर्व मैराथन की मेजबानी…
This website uses cookies.