कानपुर देहात में शुक्रवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया।यहां पर एक तेज रफ्तार कार कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के थाना रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर गजनेर रोड का है।यहां पर बंजारी ताला के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।मृतक की पहचान सुन्दरसिंह पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में की गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.