कानपुर देहात में शुक्रवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया।यहां पर एक तेज रफ्तार कार कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के थाना रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर गजनेर रोड का है।यहां पर बंजारी ताला के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।मृतक की पहचान सुन्दरसिंह पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में की गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां (कानपुर देहात)। आज पुखरायां के विकास मानचित्र पर एक सुनहरी लकीर खिंची। मुहल्ला दीनदयाल…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। चिलचिलाती धूप और झुलसाती गर्मी... ऐसे मौसम में राहत की एक ठंडी…
कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में टीन शेड को लेकर दो पक्षों…
कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को मरुआ शाहजहांपुर गांव के चंद्रप्रकाश उर्फ…
पुखरायां।रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस…
This website uses cookies.