कालपी (जालौन)। शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर 1001 अमृत सरोवर जल संरक्षण जैसी महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ ग्राम सभा कीरतपुर के ग्राम मदारपुर स्थित प्राचीन कालीन व्यास गंगा के जीर्णोद्धार का शुभारंभ भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री माननीय भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं जनपद जालौन की लोकप्रिय जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा खुदाई करके किया गया।
महाभारत कालीन के समय से व्यास गंगा का उल्लेख चला आ रहा है यह महर्षि व्यास जी की तपोभूमि भी है तथा उनका जन्म स्थान भी इसी क्षेत्र में माना जाता है जनपद की जिलाधिकारी महोदय ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इस व्यास गंगा जो इस समय सूख गई है को पुनः जीवित करने हेतु अत्यंत लोकप्रिय कदम उठाकर पुनः खुदाई कराने का कार्य प्रारंभ किया है इस नदी में पानी आ जाने से हजारों ग्रामीणों को तथा पशु पक्षियों के जीवन मिल सकता है उनके पेयजल का संकट दूर हो जावेगा।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिए हम जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन को बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं उनके ही प्रयास से नून नदी का जीर्णोद्धार हुआ जिसका उल्लेख देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने मन की बात में भी किया था इसी कारण जनपद की जिलाधिकारी महोदय को जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से दिया गया था क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि पानी का संरक्षण होना बहुत जरूरी है बिना पानी के जीवन बेकार है इस नदी में पानी आ जाने से लाखों लोगों को नया जीवन मिल सकता है।
इस अवसर पर जनपद जालौन की जिला अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में इस नदी का जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया गया है इस नदी में पानी आ जाने से इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा इसके अलावा जिलाधिकारी महोदय ने घोषणा करते हुए कहा व्यास क्षेत्र के आसपास सिंचाई विभाग द्वारा ऐसा निर्माण कराया जाएगा जिससे ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर व्यास मंदिर की सुरक्षा हो सके तथा इसमें एक डैम छोटा बांध बनाया जाएगा जिससे पानी को रोककर के लोगों को पानी का उपयोग करने का अवसर मिलेगा इतना ही नहीं व्यास मंदिर के दर्शन करने आने जाने वालों के लिए पेयजल की भी उत्तम व्यवस्था कराने का निर्णय लेते हुये वाटर पम्प बनवाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिह जादौन ने भी ग्राम सभा कीरतपुर मे हुये कार्यो की सराहना करते हुये संबोधित किया।
इस भव्य आयोजन के संयोजक ग्राम प्रधान कीरतपुर श्री पवन दीप निषाद ने मुख्य अतिथि माननीय भानु प्रताप जी वर्मा एवं जिला अधिकारी जालौन श्रीमती प्रियंका निरंजन का फूल मालाएं भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए एक मांग पत्र भेंट किया जिसमें ग्राम सभा कीरतपुर की तमाम समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया गया है
इस अवसर पर जनपद जालौन के उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित एवं परियोजना निदेशक डा शिवाकांत द्विवेदी तथा जिला विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र त्रिपाठी एवं खंड विकास अधिकारी बृजकिशोर कुशवाहा महेवा तथा उप जिलाधिकारी के.के सिंह कालपी एवं तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता सीओ रामसिंह व कोतवाल संतोष सिंह ने भाग लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक छोटेसिंह चौहान, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, पंण्डित नरेन्द्र कुमार तिवारी, नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, राजन सिंह, सचिव संदीप कुमार गुप्ता, सचिव महेन्द्र देवकली प्रधान बालसिंह निषाद, राजभोज प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि बबलू महाराज, प्रधान प्रतिनिधि सिद्धार्थ , जेई रामगोपाल निरंजन, जेई जगदीश गोस्वामी जेई नंद किशोर पूर्व प्रधान कमलेश, नीलू महाराज, पूर्व प्रधान उमाशंकर, जगदेव, सुनील, पंचायत मित्र गंगा प्रसाद, पंचायत मित्र श्रीमती शिल्पी, पंचायत मित्र श्रीमती राजेन्द्री देवी उमेश पाठक, महेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.