जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज शीत लहर को देखते हुए जिले की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चमारी गौशाला, अस्थायी कान्हा गौशाला कालपी, निर्माणाधीन कान्हा गौशाला कालपी और कान्हा गौशाला कदौरा का दौरा कर गौवंशों की देखभाल के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गौशालाओं में गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल, अलाव और पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना और चोकर उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ताकि गौवंशों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने चमारी गौशाला में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गौवंशों को टैग नहीं किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द टैग किया जाए। साथ ही, गौशाला में लगे पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
अस्थायी कान्हा गौशाला में कुछ गौवंश कमजोर पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंशों को उचित आहार और देखभाल दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में निर्माण कार्य में देरी देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले दो महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि अस्थायी गौशाला से गौवंशों को स्थानांतरित किया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.