
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बारह रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर उल्मा इकराम,अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवम् समाजसेवियों ने भोगनीपुर में हज़रत मोहम्मद स अ व की शान में गुस्ताखी एवम् दीन ए इस्लाम के विरुद्ध दिए गए बयान पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया खानकाहे मजीदिया चांदापुर के हजरत मौलाना व मुफ्ती मसऊद आलम चिश्ती ने कहा कि हज़रत मोहम्मद स अ व दीन ए इस्लाम के ही नहीं सारे आलम के रहबर है.
फ्रांस में इस्लाम और नबी ए पाक की शान में गुस्ताख़ी माफी के लायक नही रहीश सिद्दीकी एडवोकेट ने फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की और शैतान के पुजारी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो को बदबख्त जाहिल, शैतान की औलाद कहते हुए मजम्मत की समाजसेवी अशरफ कुरैशी ने भारत सरकार से फ्रांस से रिश्ते ख़तम कर फ्रांसिसी उत्पादों पर रोक की मांग की.
इस मौके पर इंजीनियर जिया उल हक ,समीर, फराज खान,गुलाम गौस कलीम अहमद, जमीर अहमद, मिस्बाउल हक (शिक्षक) डॉक्टर तारिक, डॉक्टर सुधीश, डॉक्टर विश्वास, डॉक्टर, गुलाम वारिस सिशुपाल,एडवोकेट इरफान, एडवोकेट बली मुद्दीन,अरशद आमीन, अकरम कुरैशी, शोएब कुरैशी , हाफ़िज़ मारूफ, हाफ़िज़ तौहीद , हाफ़िज़ मो अहमद, तनवीर, राजा खान समाजसेवी, नदीम, मोत्सिम, रेहान अली आदि लोगो ने फ्रांस और इमैनुअल मक्रों के खिलाफ नारेबाजी की.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.